Header Ads

test

'फुकरे' ऐक्टर वरुण शर्मा ने आवारा कुत्तों के लिए खरीदे स्वेटर


बॉलिवुड ऐक्टर वरुण शर्मा ऐक्टर होने के साथ बेहतर इंसान भी हैं। उन्हें डॉगीज से बहुत प्यार है, जो इन दिनों देखने को मिल रहा है। अभिनेता वरुण शर्मा ने चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों के लिए स्वेटर और मोजे खरीदे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इससे इन बेजुबान जानवरों को कड़ाके की सर्दी झेलने में मदद मिलेगी।
वरुण ने एक बयान में कहा कि जानवरों की बात तो छोड़िए, हमारे लिए भी ठंड को झेलना मुश्किल होता है। तापमान आठ डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है, जिसके चलते ये जानवर सर्दी में वास्तव में असहज महसूस करने लगते हैं। मैंने सोचा कि चलो इनके लिए कुछ किया जाए।
मैंने इनके लिए कुछ स्वेटर और मोजे खरीदे। आशा करता हूं कि इससे उन्हें ठंड झेलने में मदद मिलेगी। फिल्म छिछोरे की शूटिंग में व्यस्त वरुण कुछ दिनों के लिए आराम लेकर परिवार के साथ समय बिताने चंडीगढ़ में हैं। नितेश तिवारी निर्देशित यह फिल्म अगले साल 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No comments