Header Ads

test

अमेरिका ने चीन के वन बेल्ट वन रोड प्रॉजेक्ट को बताया 'वन वे रोड', देशों को चेताया

पापुआ न्यू गिनी 
अमेरिका ने चीन के वन बेल्ट वन रोड प्रॉजेक्ट को 'वन वे रोड' करार देते हुए उन देशों को चेताया है, जहां से यह प्रस्तावित है। एशिया-पसिफिक इकॉनमिक को-ऑपरेशन समिट के दौरान अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने चीन के साथ ट्रेड वॉर जारी रहने के संकेत दिए।  
 
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले शनिवार को शी चिनफिंग ने इशारों में अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा था कि टैरिफ लगाना और सप्लाई चेन को बाधित करना दूरदर्शिता नहीं है और इसमें असफलता हाथ लगेगी। इसके साथ ही उन्होंने मजबूत विश्व व्यापार संगठन की वकालत की और अपने वन बेल्ट वन रोड प्रॉजेक्ट का बचाव करते हुए कहा था कि यह ट्रैप नहीं है, जैसा कि इस पर लेबल चस्पा किया जा रहा है। 

चिनफिंग के भाषण के कुछ देर बाद ही अमेरिकी वाइस प्रेजिडेंट माइक पेंस ने जवाबी हमला किया। पेंस ने एशिया पसिफिक के देशों को बेहतर आर्थिक और कूटनीतिक रिश्तों का विकल्प पेश करते हुए कहा कि अमेरिका चीन के मुकाबले बेहतर विकल्प है। उन्होंने चीन पर पड़ोसी देशों को आर्थिक संकट में दबाव डालने का आरोप लगाया। 
माइक पेंस ने एशिया-पसिफिक के देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे चीन से लोन लेने से बचें। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस तरह अपने सहयोगी देशों को कर्ज के सागर में डुबोने का काम नहीं करता है। 
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि चीन ने हमारी मांगों को काफी हद तक स्वीकार कर लिया है, लेकिन अब भी 4 से 5 मुद्दों पर काम बाकी है। 
 
Source : Agency

No comments