Header Ads

test

AUS vs IND: ...क्या 'हिटमैन' ने उड़ा दी है ऑस्ट्रेलिया की नींद, मैक्सवेल ने बोले- रोहित को रोकना मुश्किल


विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं और किसी भी मुकाबले में विपक्षी टीम का निशाना इसको कमजोर करने पर होता है। हालांकि, तीन टी20, चार टेस्ट और 3 वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया के किसी और बल्लेबाज ने मेजबानों की नींद उड़ा रखी है। वह बल्लेबाज हैं टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा। 
21 नवंबर को दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है और पहले मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित की जमकर तारीफ की है। मैक्सवेल का कहना है कि एक बार अगर रोहित का बल्ला चल पड़ा तो फिर आप उन्हें रोक नहीं सकते। जिस तरह से मैक्सवेल रोहित की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं उससे साफ झलक रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को हिटमैन का खौफ अभी से सता रहा है। 
बैटिंग बनाते हैं आसान
मैक्सवेल ने कहा, ‘रोहित शर्मा की बैटिंग काबिलेतारीफ हैं। रोहित गेंद को बेहद आसानी से खेलते हैं। दूसरे बल्लेबाजों की तुलना में उनके पास शॉट खेलने के लिए बहुत ज्यादा टाइम रहता है। वो बल्लेबजी को बहुत आसान बना देते हैं और उन्हें खेलते देखना बेहद शानदार रहता है। वह स्पिन और पेस दोनों को समान काबिलियत के साथ खेलते हैं और वो गेंदों को आसानी से बाउंड्री के बाहर भेजते हैं।’ 
सही मायने में हैं स्टार
इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा, 'रोहित सही मायने में स्टार हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में कई दोहरे शतक हैं। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 264 है। रोहित जब खेलते हैं तो उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं होती और वो किसी भी गेंदबाज को खेलते वक्त परेशान नजर नहीं आते। वह जब लय में होते हैं तो उन्हें आप रोक नहीं सकते।’ ऑस्ट्रेलिया में खेलने में बड़े से बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूटते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रोहित का रेकॉर्ड गजब का है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 27 वनडे मैचों में 51.95 की औसत से 1,143 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। 
Source : Agency

No comments