शिमला में पानी पर पुलिस का पहरा, प्रशासन की निगरानी में बंट रहा है पानी
नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार जारी है और लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. अब जल संकट से जूझ रहे शिमला में पानी पर पुलिस का पहरा लगा दिया है. यहां पर प्रशासन पुलिस की निगरानी में पानी बांट रहा है.
शिमला में पानी की किल्लत को लेकर कल भी प्रदर्शन जारी रहा. राजधानी के घनी आबादी वाले कसुम्पटी इलाके में लगातार 15वें दिन पानी की भारी कमी जारी है. पानी की किल्लत को देखते हुए स्कूल-कॉलेज पांच दिनों तक बंद कर दिये गये हैं. उच्च न्यायालय द्वारा शहर में चक्रीय आधार पर पानी की सप्लाई करने के निर्देश के बावजूद इस इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. पाइपलाइन का पानी पिछले आठ दिनों से नहीं आ रहा है.
बुजुर्ग महिला को पानी के टैंकर ने कुचला
आज शिमला की माल रोड पर शेर-ए-पंजाब के पास पानी के एक टैंकर ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक़्त महिला उमा कपरेट (65) अपनी बहू और पौती के साथ माल रोड से गुज़र रही थी तभी अनियंत्रित टैंकर ने बुज़ुर्ग को टक्कर मार दी. बुज़ुर्ग महिला की बहू के मुताबिक वे साइड से माल रोड पर चल रहे थे और ऊपर से तेज रफ़्तार में पानी का टैंकर आ आया और दोनों को चपेट में ले लिया. बेटी को तो खीच लिया लेकिन सास टैंकर की चपेट में आ गयी.
आज शिमला की माल रोड पर शेर-ए-पंजाब के पास पानी के एक टैंकर ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक़्त महिला उमा कपरेट (65) अपनी बहू और पौती के साथ माल रोड से गुज़र रही थी तभी अनियंत्रित टैंकर ने बुज़ुर्ग को टक्कर मार दी. बुज़ुर्ग महिला की बहू के मुताबिक वे साइड से माल रोड पर चल रहे थे और ऊपर से तेज रफ़्तार में पानी का टैंकर आ आया और दोनों को चपेट में ले लिया. बेटी को तो खीच लिया लेकिन सास टैंकर की चपेट में आ गयी.
हालांकि सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि नगर निगम को शुक्रवार से 2.45 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन मिल रहा है और यह समयसारिणी के हिसाब से बांटा गया है. इसमें कहा गया कि 1.70 लाख लीटर पानी टैंकरों के जरिए विभिन्न इलाकों में पहुंचाया गया है और पानी की किल्लत दूर करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.

Post a Comment