Header Ads

test

'क्वांटिको' के एक एपिसोड के लिए प्रियंका ने मांगी माफी

'क्वांटिकों' के एक एपिसोड में अमरीका में एक आतंकी हमले के पीछे भारतीय राष्ट्रवादियों का हाथ दिखाया गया है. शो के इस एपिसोड में हमलावर की धार्मिक पहचान हिंदू के तौर पर की गई है. इस दृश्य को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया और इस धाराविहिक में काम करने के लिए ​लोग प्रियंका चोपड़ा की आलोचना करने लगे.


प्रियंका ने ट्वीट किया, "मुझे बहुत दुख है और मैं माफी चाहती हूं कि क्वांटिको के हालिया एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची. ऐसा कोई ईरादा नहीं था... मुझे भारतीय होने पर गर्व है और ये नहीं बदल सकता."

निर्माता एबीसी नेटवर्क ने भी 'क्वांटिको' में हिंदू चरमपंथ से जुड़े इस दृश्य के लिए माफी मांगी है.समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कंपनी ने कहा है, "इस एपिसोड को लेकर कई लोग भावुक हो गए हैं और वो उनके गुस्से के निशाने पर प्रियंका चोपड़ा हैं. जिन्होंने ना तो ये शो बनाया है, ना ही इसका स्क्रिप्ट लिखा है और ना ही इसका निर्देशन किया है."

इसके बाद भी प्रियंका की ट्रोलिंग नहीं रुकी है. प्रियंका के माफी वाले ​ट्वीट पर भी कुछ लोगों ने उन पर गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर हिंदू अमरीकन्स ने ट्वीट किया है, "इसके लिए माफी नहीं है. यह भावनाएं आहत होने की बात नहीं है. आपने शांतिपूर्ण भारतीयों, हिंदुओं और भारतीय-अमरीकियों को लेकर साफ तौर पर झूठ बोला है."

दृश्य जो विवादित है
ये विवादित दृश्य 'क्वाटिंको 3' के पांचवे एपिसोड का है. इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दृश्य में दिखाया गया है कि पाकिस्तान-भारत के बीच शांति वार्ता होने वाली है और इससे पहले न्यूयॉर्क में चरमपंथी परमाणु हमले की साजिश का पता चलता है.

प्रियंका इस सीरियल में एफ़बीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं. इस हमले की साजिश के आरोप में एक शख्स को पकड़ा जाता है और उनकी टीम के कुछ लोगों को शक होता है कि वो पाकिस्तानी है. लेकिन, प्रियंका को उसके गले में रुद्राक्ष की माला मिलती है और वो कहती हैं, "ये पाकिस्तानी नहीं है. इसके गले में रुद्राक्ष की माला है. पाकिस्तानी मुसलमान रुद्राक्ष की माला नहीं पहन सकते. यह भारतीय राष्ट्रवादी है जो हमले के ज़रिए पाकिस्तान को फंसाने की कोशश कर रहा है"

सोनम महाजन ने​ लिखा, "जो लोग अपनी जड़ों का सम्मान नहीं करते, नई जगहों पर उनकी सफलता भी बहुत छोटी होती है. वो दोनों जगहों से सम्मान खो देते हैं"

ट्विटर यूज़र जो प्रियंका को ट्रोल किये जाने का विरोध कर रहे हैं.
एक यूज़र 'करण' ने लिखा है, "भारत प्रियंका चोपड़ा के लायक नहीं है. मेरे परिवार और मैंने पिछले हफ्ते एपिसोड देखा था और वो बहुत अच्छा था"

यूज़र 'आनंद पटेल' ने ट्वीट किया है, "भारतीयों का भारतीय राष्ट्रवादियों द्वारा हिंदू चरमपंथी साजिश दिखाने वाले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा के काम करने को लेकर आपत्ति जताना बेतुका है. यह काल्पनिक है और ये सच हो जरूरी नहीं"

No comments