Header Ads

test

तापसी पन्नू ने किया खुलासा, क्यों डरती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने से

'पिंक' में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने यौन शोषण का शिकार होने को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा करने पर लोग उनको लेकर धारणा बनाएंगे और उन्हें अपमानित किया जाएगा।


तापसी ने कहा जहां हॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ #metoo अभियान ने एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया, वहीं हिंदी फिल्म जगत में इसकी सुगबुगाहट तक नहीं दिखी। कुछ लोगों ने जरूर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
तापसी ने आगे कहा कि 'खुशकिस्मती या बदकिस्मती से उनके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो वो इसके खिलाफ आवाज उठाने में मदद करती।' उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि ऐसा नहीं होता, ऐसा होता है. मुझे पता है क्योंकि मुझे लोग इसके बारे में बताते हैं लेकिन वे लोग खुलकर इसके बारे में बात करने के लिए शायद तैयार नहीं हैं क्योंकि इसे लेकर कई गलत धारणाएं जुड़ी हुई हैं।'


अभी हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक थ्रिलर फिल्म के लिए ‘ना’ कह दिया। बताया जा रहा था कि इस फिल्म में तापसी के अपोजिट नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को कास्ट किया जा रहा था, जिससे नाखुश होकर उन्होंने इस फिल्म को करने से ही मना कर दिया था।
तापसी पन्नू की पिछली फिल्म 'जुड़वा 2' बेहद सफल रही थी। तापसी के काम को काफी सराहा गया। 'जुड़वा 2' में तापसी पन्नू के साथ वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में थे। बता दें, तापसी ने साल 2013 में फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद तापसी 'बेबी' (2015), 'पिंक' (2016), 'नाम शबाना' (2017) जैसी फिल्मों में सशक्त महिला की भूमिका निभा चुकी हैं. फिलहाल तापसी 'सूरमा', 'मुल्क' और 'मनमर्जियां' की शूटिंग में बिजी हैं।

No comments