इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को फिट करने में जुटे विराट
चेन्नई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले खुद को फिट करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। आईपीएल 2018 के दौरान कोहली को गर्दन में चोट लग गई थी। इसी वजह से विराट काउंटी क्रिकेट खेलने नहीं जा पाए। फिलहाल विराट अपनी चोट से उबरने में जुटे हुए हैं।
इसके लिए वो रिहैब प्रोग्राम कर रहे हैं। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया। उस वीडियो में विराट ने कहा कि, "काफी मेहनत कर रहा हूं, रिहैब शुरू हो चुका है, फिट होने के लिए जिसकी इजाजत है, वो कर रहा हूं। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं।"
इंग्लैंड दौरे से पहले विराट 15 जून को बैंगलुरू में फिटनेस टेस्ट देंगे। इसी वजह से विराट अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।
इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। उससे पहले T-20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत तीन जुलाई को होने वाले पहले T-20 मैच से होगी। ये मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा। वहीं भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से बर्मिंघम में होगी। वहीं सीरीज का आखिरी टेस्ट सात सितंबर से ओवल में खेला जाएगा।
इसके लिए वो रिहैब प्रोग्राम कर रहे हैं। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया। उस वीडियो में विराट ने कहा कि, "काफी मेहनत कर रहा हूं, रिहैब शुरू हो चुका है, फिट होने के लिए जिसकी इजाजत है, वो कर रहा हूं। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं।"
इंग्लैंड दौरे से पहले विराट 15 जून को बैंगलुरू में फिटनेस टेस्ट देंगे। इसी वजह से विराट अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।
इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। उससे पहले T-20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत तीन जुलाई को होने वाले पहले T-20 मैच से होगी। ये मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा। वहीं भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से बर्मिंघम में होगी। वहीं सीरीज का आखिरी टेस्ट सात सितंबर से ओवल में खेला जाएगा।

Post a Comment