Header Ads

test

America's H1B Visa : 70 हजार भारतीयों की नौकरी पर लटकी तलवार

ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका की एक अदालत को बताया कि एच-4 वीजाधारकों की कुछ श्रेणियों को काम करने की मंजूरी (Work Permit) रद्द करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एच-1 बी वीजा धारकों के पति या पत्नी को काम करने के लिए एच-4 वीजा जारी किया जाता है। एच-4 वीजाधारकों में भारतीय पेशेवरों की संख्या काफी अधिक है।


पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल के दौरान एच-1बी वीजाधारक के जीवनसाथी को कानूनी तौर पर काम करने की अनुमति दी थी। वहीं, ट्रंप प्रशासन इस नियम को समाप्त करने की तैयारी में है। इस कदम से 70 हजार से अधिक एच-4 वीजाधारक प्रभावित होंगे, जिनके पास काम करने की अनुमति है।

अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग (DHS) ने संघीय अदालत को बताया कि प्रस्तावित नियम मंजूरी के अंतिम चरण में है। ट्रंप प्रशासन ने बृहस्पतिवार को अदालत से कहा कि एक बार प्रस्ताव पर डीएचएस के माध्यम से मंजूरी मिलने के बाद समीक्षा के लिए प्रबंधन एवं बजट कार्यालय को भेजा जाएगा। वर्क परमिट रद्द करने की अंतिम अधिसूचना जून में जारी होने की उम्मीद है।

No comments