Header Ads

test

यूपी, बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान का कहर, 46 से अधिक लोगों की मौत

नई दिल्ली । उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का कहर बरपा है। उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी, आंधी और बारिश में अब तक 46 से अधिक लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार यूपी में गर्मी, वज्रपात और आंधी-पानी के कहर से 15 लोगों की मौत हो गई। बिहार में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। वहीं झारखंड में वज्रपात से 12 और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद इन राज्यों में आंधी-बारिश से मरने वालों की कुल संख्या 46 से अधिक हो गई है। वहीं एक अच्छी खबर है कि मानसून केरल में दस्तक दे दिया है। कुछ ही दिनों में देश के अन्य राज्यों में मानसून पहुंच जाएगा।


सुलतानपुर व कानपुर में दो-दो और उन्नाव में चार और रायबरेली में तीन लोगों की मौत हो गई। उन्नाव के सफीपुर में वज्रपात से एक युवक और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। इससे पहले लालगंज में गर्मी से रामश्री की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी। जिन जिलों को लेकर खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है उनमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, दरभंगा और आसपास के अन्य जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने इस बात की भी आशंका जताई है कि अगले 24 घंटों में आंधी तूफान और बारिश के बीच बिजली गिर सकती है।

No comments