अब #WhatsApp में वेरिफाइड अकाउंट की शुरूआत, इस ऐप से पैसे भी किए जा सकेंगे ट्रांसफर
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में अब वेरिफाइड अकाउंट की शुरुआत हो रही है। इससे पहले तक ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड अकाउंट्स का आॅप्शन होता है। इन सोशल साइट्स पर अकाउंट वेरिफिकेशन के पैमाने होते हैं। ऐसे ही व्हाट्सऐप पर भी अकाउंट वेरिफिकेशन के पैमाने होंगे यानी हर किसी का व्हाट्सऐप अकाउंट वेरिफाइ नहीं किया जा सकता।
इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बिजनेस यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप वेरिफाइड प्रोफाइल की टेस्टिंग की जा रही थी। इसे तब विंडोज फोन के लिए ही टेस्ट किया जा रहा था। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि यह फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में भी काम करेगा।
व्हाट्सऐप ब्लॉग के मुताबिक कुछ बिजनेस अकाउंट्स को पहले से ही व्हाट्सऐप ने वेरिफाई किया गया है। वेरिफाइ किए गए कंपनी और बिजनेस प्रोफाइल पर ग्रीन बैज दिखेगा।
व्हाट्सऐप ने यह साफ किया है कि फिलहाल व्हाट्सऐप बिजनेस प्रोफाइल वेरिफिकेशन फिलहाल लिमिटेड यूजर्स के लिए ही है जिन्हें पायलट प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया है। वेरिफाइड प्रोफाइल में खास फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जिनमें चैट के अंदर यलो मैसेज का आॅप्शन मिलेगा। चैट से इन मैसेज को डिलीट नहीं किया जा सकेगा।
इस फीचर के अलावा भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा फीचर आने वाला है। व्हाट्सऐप जल्द ही यूपीआई इंटीग्रेशन फीचर देगा जिसके तहत इस ऐप से पैसे भी ट्रांसफर किए जा सकेंगे। हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था। जिसमें यूपीआई इंटीग्रेशन देखा जा सकता है। फिलहाल इसकी ट्स्टिंग शुरू हो गई है, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसका अपडेट सभी यूजर्स को कब दिया जाएगा।
Post a Comment