#Swine Flu से घबराएं नहीं समय से उपचार कराएं
■ डॉ . अजय मंडलोई से जानिए बचाव और उपचार
स्वाइन फ्लू के मरीजों की देशभर में आमद बढ़ गई है। यह एक ऐसा बुखार है जिसका समय पूर्व उपचार न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है। हाल ही में राजस्थान की विधायक कीर्ति कुमारी की स्वाइन फ्लू से आकस्मिक मौत चौंकाने वाली थी। यह देशभर में फैला एक ऐसा बुखार है जिसका तुरंत और समय पर इलाज किया जाना जरुरी है। होम्योपैथी में इसका सबसे सटीक उपचार मौजूद है।
स्वाइन फ्लू: वायरल बुखार है जो वायरस से फैलता है। बारिश की वजह से स्वाइन फ्लू का वायरस और घातक हो जाता है। वातावरण में नमी बढ़ने के साथ ही यह तेजी से फैलने लगता है। यही वजह है कि मौसम बदलने के साथ एकाएक इसके मामलों की बाढ़ सी आ गई है। यदि बारिश के मौसम में आपको सर्दी, खांसी और बुखार हो और यह 2-3 दिनों में ठीक न हो, तो एच1-एन1 की जांच कराएं।
स्वाइन फ्लू उन्हीं व्यक्तियों में होता है, जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसके आसान टारगेट पहले से बीमार चल रहे मरीज, गर्भवती महिलाएं आदि होते हैं। अगर घर में कोई शख्स स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया हो तो, घर के बाकी लोगों को भी इससे बचने के लिए डॉक्टरी सलाह लेकर दवा खा लेनी चाहिए। स्वाइन फ्लू से बचाव ही इसे रोकना का सबसे बड़ा उपाय है। आराम करना, खूब पानी पीना, शरीर में पानी की कमी न होने देना इसका सबसे बेहतर उपाय है।
होम्योपैथी में मरीज के विशेष लक्षण के आधार पर दवाइयों का चयन किया जाता है ...
स्वाइन फ्लू में मुखयतः Influenzinum, Gelsemium , Arsenic alb., Rhus tox., Eupatorium per.
इत्यादि, दवाइयों का उपयोग किया जाता है। लेकिन इन दवाइयों को कभी भी खुद से नहीं लेना चाहिए।
ऐसे फैलता है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू का वायरस हवा में ट्रांसफर होता है और खांसने, छींकने, थूकने से वायरस सेहतमंद लोगों तक पहुंच जाता है।
ऐसे करें बचाव
दूरी बनाकर रखें: किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें तो उससे कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें। स्वाइन फ्लू का मरीज जिस चीज का इस्तेमाल करे, उसे भी नहीं छूना चाहिए। बहुत जरूरत पड़ने पर मास्क का प्रयोग करके ही मरीज के पास जाना चाहिए।।
गले न मिलें: अगर किसी में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें तो उससे हाथ मिलाने और गले मिलने से बचना चाहिए।
हाथ साबुन से धोएं: अपने हाथों को हमेशा साबुन और पानी से करीब 20 सेकंड तक अच्छी तरह से धोएं। ये कई तरह के सामान्य संक्रमणों को रोकने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है।
Post a Comment