इसरो के नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1H की लॉन्चिंग असफल
नई दिल्ली। भारतीय क्षेत्रीय दिशा सूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-वन एच का प्रक्षेपण असफल हो गया। इसरोचेयरमैन ने इसकी घोषणा की है। बृहस्पतिवार शाम सात बजे प्रक्षेपण के बाद प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी सी-39 इस उपग्रह को कक्षा में स्थापित करेगा। इसे आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।
इस प्रक्षेपण से एनएवीआईसी समूह के मौजूदा सात उपग्रहों की संख्या बढ़कर आठ हो जाएगी। इससे पहले आईआरएनएसएस-वनए पर लगे तीन रूबीडियम एटॉमिक क्लॉक ने काम करना बंद कर दिया था। यह उपग्रह दिशा सूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-वनए को बैकअप देगा।
इसरो के अनुसार 1400 किलोग्राम से अधिक वजन वाले इस उपग्रह के निर्माण व परीक्षण में पहली बार छह छोटे व मझोले उद्योग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।
Post a Comment