‘साझी विरासत’ बचाने विपक्षी दल आज #Indore में फिर जुटेंगे
इंदौर, ब्यूरो। मध्यप्रदेश के इंदौर में आज फिर विपक्षी एकता दिखाई देगी। भाजपा के खिलाफ जारी ‘साझी विरासत बचाओ’अभियान के तहत यह दूसरा सम्मेलन है। इससे पहले पटना के गांधी मैदान में राष्टÑीय जनता दल का सम्मेलन हो चुका है। जिसमें 16 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की थी।
बुधवार को होने वाली इस सम्मलेन में विपक्ष के जेडीयू के बागी नेता शरद यादव, आनंद शर्मा (कांग्रेस), सीताराम येचुरी (सीपीएम), तारिक अनवर (एनसीपी), धर्मेंद्र यादव (समाजवादी पार्टी), मनोज झा (आरजेडी), डी राजा (सीपीआई), प्रकाश अंबेडकर (आरपीआई-पी) आदि शामिल होंगे।
इंदौर में हो रहे ‘भारत की साझी संस्कृति बचाओ’ सम्मेलन का मकसद भारत की बहुलतावादी संस्कृति की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है, जिसे बीजेपी-आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति से खतरा है। उनके मुताबिक, इस सम्मेलन में समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों की बढ़ती एकजुटता का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
आनंद शर्मा, कांग्रेस नेता
इधर, माया भी यूपी में होगी एक्टिव
उत्तरप्रदेश के सहारनुपर के शब्बीरपुर में हुई हिंसा में दलित उत्पीड़न के विरोध में 18 सितंबर से प्रदेश में रैलियों का सिलसिला शुरू करने वाली बीएसपी मुखिया मायावती अब बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की तर्ज पर बड़ी रैली करेंगी। उन्होंने अब दो मंडलों की 44 नहीं, बल्कि तीन मंडलों की 70 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं को मेरठ में रैली करने की रणनीति का ऐलान किया है।
Post a Comment