इतना #Bold दिख रही ‘अक्सर 2’ की जरीन
मुंबई। ‘हेट स्टोरी-3’ में अपने बोल्ड अवतार में नजर आ चुकीं बॉलिवुड एक्ट्रेस जरीन खान एक बार फिर कुछ उसी अंदाज में दिखने को तैयार लग रही हैं। दरअसल, फिल्म ‘अक्सर-2’ का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया, जिसमें हद से ज्यादा बोल्ड नजर आ रही हैं जरीन। जरीन इस ट्रेलर में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं। बता दें कि जरीन को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले सलमान थे और सलमान अपनी फिल्म में किसी तरह के सेक्स और बोल्ड सीन से परहेज करते हैं।
सलमान की फिल्म ‘वीर’ में उनके साथ ‘कैरेक्टर ढीला’ वाले गाने पर झूमतीं दिखीं जरीन को इस गाने से पॉपुलैरिटी मिली और इन्हें बॉलिवुड में कटरीना कैफ की कॉपी भी कहा जाने लगा। इस बार ‘अक्सर-2’ से पॉपुलर टीवी एक्टर गौतम रोडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और उनके साथ अभिनव शुक्ला और जरीन खान महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में क्रिकेटर श्रीसंत की कुछ झलकियां भी हैं। इससे पहले जरीन ‘हेट स्टोरी-3’ में करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी के साथ कुछ ऐसे ही बोल्ड सीन दे चुकी हैं।
इस ट्रेलर को देखकर फिलहाल इतना तो कह ही सकते हैं कि फिल्म में बोल्ड सीन की भरमार होगी। कहते हैं फिल्मों में आने से पहले जरीन 100 किलो की थीं और इसे कम करने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की कि बाद में 57 किलो की हो गर्इं।
Post a Comment