रुक नहीं रहे रेल हादसे, अब नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे
तितवाला। मुजफ्फरनगर के बाद अब महाराष्ट्र में मंगलवार सुबह रेल हादसा हो गया। नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। यह हादसा महाराष्ट्र के टिटवाला में हुआ है। रेलवे ने इस हादसे में इंजन के अलावा 7 डिब्बे के पटरी से उतरने की पुष्टि की है। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से रूट प्रभावित हुआ है, जिससे कई लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। रेलवे की ओर से मौके पर बसें और डॉक्टरों की टीम भेजी गई। इनके अलावा रेलवे के सीनियर अधिकारियों भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में लगातार कई बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी के सामने इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि पीएम मोदी ने प्रभु को अभी इंतजार करने को कहा था।
हाल ही में ये दो बड़े हादसे हुए -
23 अगस्त 2017
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुधवार देर रात कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही इस ट्रेन के हादसे के शिकार होने के कारण कम से कम 74 लोग घायल हो गए। यूपी में पांच दिनों के अंदर यह दूसरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई थी।
19 अगस्त 2017
उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 150 लोग जख्मी हो गए। इस हादसे में रेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। रेलमंत्री ने इस मामले में रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की थी।
Post a Comment