Header Ads

test

18 की #Toilet कथा ने कमाए 31 करोड़

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ ने दो दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली है। यह फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों के दर्शकों को यह फिल्म खूब रास आ रही है। फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया है।  रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ट्रेड पंडितों के हिसाब से फिल्म रविवार तक 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 2’ ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपए और रुस्तम ने 14.11 करोड़ रुपए की कमाई की थी। टॉयलेट: एक प्रेम कथा भारत के करीब 3000 स्क्रीन्स और विश्व भर के 590 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है। फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपए है।

अक्षय ने नहीं ली फीस
यह भी कहा है कि अक्षय ने इसमें अपनी फीस नहीं ली है बल्कि वो प्रॉफिट शेयर करने वाले हैं। ऐसे में अगर फिल्म को लंबे वीकेंड का फायदा मिलता है तो इसके 110-115 करोड़ तक की कमाई करने की उम्मीद है। ऐसा हो जाता है, तो लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे अक्षय कुमार के लिए यह सोने पर सुहागा जैसा होगा। हालांकि हाल के दिनों के बॉक्स आॅफिस ट्रेंड्स को देखें, तो दर्शकों पर स्टार पावर से ज्यादा फिल्म के कंटेंट का असर हो रहा है। इस मामले में ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ बहुत मजबूत नजर नहीं आती है।


No comments