MP में आपातकाल: कमलनाथ
भोपाल।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कमलनाथ जी ने विदेश मंत्री व सीएम के इलाक़े विदिशा ज़िले के गंजबसौदा के एक निजी स्कूल में कक्षा 11 वी में अध्ययनरत नाबालिग़ छात्र को फ़ेसबुक पर किसानो की मौत पर सवाल उठाने के अपराध पर एक दर्जन पुलिस वालों द्वारा जाकर हिरासत में लिये जाने पर इसे प्रदेश में चल रहे अघोषित आपातकाल का दौर बताया है ....
उन्होंने कहा कि यदि उक्त नाबालिग़ छात्र द्वारा कोई आपत्तिजनक बात भी लिख दी गयी हो , तो भी उसको जिस तरह से नाबालिग़ होने के बावजूद हिरासत में लिया गया , वो बेहद आपत्तिजनक है ....इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल का उसे पकड़ने जाना , जेसे वो कोई कुख्यात अपराधी हो , उसने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो , जो माफ़ी योग्य नहीं हो ,बेहद आपत्तिजनक है ....
शिवराज सरकार दमन का रास्ता अपनाये हुए है ....वो अपने ख़िलाफ़ मुखर , हर आवाज़ को दबाने में लगी है ...
चाहे वो किसान की हो , मज़दूर की हो , युवाओं की हो , छात्रों की हो या आम नागरिक की ....
कमलनाथ जी ने उक्त मामले को बेहद गंभीर मानते हुए गंजबसौदा के विधायक निशंक जैन को फ़ोन कर तत्काल थाने पहुँच , उक्त नाबालिग़ छात्र की रिहाई सुनिश्चित करने का कहा है और दोषी ज़िम्मेदारों के ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिये आंदोलन का कहा है ...
Post a Comment