मंदसौर पूर्व कलेक्टर-एसपी पर गिरेगी किसान आंदोलन की गाज
भोपाल, ब्यूरो। मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा की गाज पूर्व कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी ओपी त्रिपाठी पर गिर सकती है। राज्य शासन उन्हें जल्द ही सस्पेंड कर सकता है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को दिनभर मंत्रालय में उनके निलंबन संबंधी फाइल घूमती रही। दोनों ही अफसरों को सरकार ने पहले ही फील्ड पोस्टिंग से हटा दिया है। इधर, मंदसौर में गोलीकांड की जांच के लिए बनाए गए जांच आयोग के सचिव का जिम्मा ज्वाइंट कमिश्नर लिटिगेशन एवं समन्वय हाईकोर्ट खंडपीठ इंदौर रजनीश कसेरा को दिया गया है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जेके जैन हैं। आयोग को तीन माह में अपनी रिपोर्ट देना है।

 
 
Post a Comment