Header Ads

test

भारतीय हॉकी टीम ने पाक को 7-1 से रौंदा


35 साल पुराना हिसाब चुकता

लंदन,एजेंसी। वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 7-1 से धूल चटा दी। मुकाबले की शुरूआत से ही भारतीय टीम हावी रही और चारों क्वार्टर में गोल दागे। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स 1982 के फाइनल में मिली 7-1 की हार का बदला ले लिया। पाकिस्तानी टीम ने मुकाबला खत्म होने से महज तीन पहले अपना सांत्वाना गोल दागा। इस जीत के साथ भारत अपने ग्रुप में टॉप पर भी बनी हुई है।


No comments