आंदोलन का असर: दालों पर 200 रुपए बोनस का ऐलान
नई दिल्ली, ब्यूरो। मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में चल रहे किसान आंदोलन के बीच दाल किसानों को बड़ी राहत मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने 2017-18 के लिए दालों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी बढ़ाने के साथ-साथ बोनस तय कर दिया है। सरकार ने दालों की एमएसपी की एमएसपी पर 200 रुपए के बोनस का एलान किया है। अरहर दाल की एमएसपी बढ़ाकर 5450 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है जिसमें 200 रुपए का बोनस भी शामिल है। पिछले साल अरहर दाल की एमएसपी 5050 रुपये प्रति क्विंटल थी। मूंग दाल की एमएसपी बढ़ाकर 5575 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है जिसमें 200 रुपए का बोनस शामिल है। पिछले साल मूंग दाल की एमएसपी 5225 रुपए प्रति क्विंटल थी।
उड़द दाल की एमएसपी बढ़ाकर 5400 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है जिसमें 200 रुपये का बोनस भी शामिल है। पिछले साल उड़ दाल की एमएसपी 5000 रुपए प्रति क्विंटल थी। सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाकर 3050 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है जिसमें 200 रुपये का बोनस शामिल है। पिछले साल सोयाबीन की एमएसपी 2775 रुपए प्रति क्विंटल थी।
उड़द दाल की एमएसपी बढ़ाकर 5400 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है जिसमें 200 रुपये का बोनस भी शामिल है। पिछले साल उड़ दाल की एमएसपी 5000 रुपए प्रति क्विंटल थी। सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाकर 3050 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है जिसमें 200 रुपये का बोनस शामिल है। पिछले साल सोयाबीन की एमएसपी 2775 रुपए प्रति क्विंटल थी।

Post a Comment