JNU हिंसा: पुलिस ने जिसको विकास पटेल कहा असल में वो शिव मंडल है. पुलिस की जांच निष्पक्ष नहीं है. :अजय माकन
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि JNU छात्रों को पीटा गया उसका कोई जवाब नहीं है. पुलिस ने जिसको विकास पटेल कहा असल में वो शिव मंडल है. पुलिस की जांच निष्पक्ष नहीं है. जेएनयू हिंसा मामले में पुलिस की जांच पर अब कांग्रेस ने सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस ने सीसीटीवी फुटेज गायब कर दिए जाने का आरोप लगाया. अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस ये मांग करती है कि जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार के साथ दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भी हटाया जाए. उन्होंने कहा कि हम लोगों को उम्मीद थी कि पुलिस की जांच में न्याय होगा, दोषियों के नाम बताए जाएंगे. लेकिन जैसे बारात से खाना खा के आराम से निकलते हैं वैसे नकाबपोश निकले. पुलिस की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगा गया है. पुलिस भी इस पूरी घटना में शामिल दिख रही है. उन्होंने यहां तक कहा कि जेएनयू घटना में गृहमंत्री की भूमिका की जांच होनी चाहिए.

Post a Comment