ऑस्ट्रेलिया से भारत ने लिया सालभर पुराना बदला
बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है, भारत ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के भारतीय धरती पर लगातार दूसरी बार वनडे सीरीज जीतने के इरादों को चकनाचूर कर दिया, बल्कि कंगारू टीम से पिछले साल मिली हार का बदला भी ले लिया
पिछले साल मार्च 2019 में भारत को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. मार्च में खेली गई इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज अपने नाम की. मार्च 2019 में खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी के लगातार तीन वनडे मैचों में मात देकर सीरीज जीती थी

Post a Comment