Header Ads

test

रणजी ट्रॉफी: मनोज तिवारी ने लगाया तिहरा शतक,

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी ने अपने करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा है. ग्रुप ए के राउंड 6 के मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ मनोज तिवारी ने 414 गेंद में अपना तिहरा शतक पूरा किया. मनोज तिवारी की पारी में 30 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. तिहरे शतक में मनोज तिवारी का स्ट्राइक रेट करीब 72 का रहा.
मनोज तिवारी का तिहरा शतक पूरा होने बंगाल की टीम ने अपनी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 629 रन बनाकर घोषित कर दी. टीम इंडिया के लिए खेल चुके मनोज तिवारी को हाल ही में आईपीएल की बोली के दौरान किसी टीम ने नहीं खरीदा था.
रविवार को शतक पूरा करने के बाद मनोज तिवारी ने अपनी इस पारी को सबसे खास बताया था. मनोज तिवारी एक तिहरे शतक के अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट पांच दोहरे शतक भी लगा चुके हैं.

No comments